दिल्ली कापसहेड़ा मुठभेड़: विदेशी गैंगस्टरों के लिए काम करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, एक घायल

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने विदेशी गैंगस्टरों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए बड़ी कार्रवाई की है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शुक्रवार सुबह कापसहेड़ा में एक मुठभेड़ के बाद राजस्थान के दो बदमाशों—आकाश राजपूत और महिपाल को गिरफ्तार किया। दोनों विदेश में रह रहे गैंगस्टर्स के लिए काम करते थे। स्पेशल सेल की टीम ने कापसहेड़ा में इन अपराधियों का पीछा किया। मुठभेड़ के दौरान आकाश राजपूत को पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे काबू किया गया। घायल आकाश को अस्पताल भेजा गया।
गंगानगर निवासी आकाश राजपूत कई संगीन अपराधों में शामिल रहा है। जुलाई 2022 में करनाल के असंध में एक अस्पताल के बाहर फिरौती के लिए गोलीबारी की घटना में वह शामिल था, जिसे विदेशी गैंगस्टर दलेर कोटिया ने अंजाम दिलवाया था। इसके अलावा, जुलाई 2025 में गुजरात में 100 करोड़ रुपये की फिरौती के लिए हुए अपहरण में भी आकाश राजपूत वांछित था। इस मामले में विदेशी गैंगस्टर किरितसिंह झाला ने पीड़ित से फिरौती मांगी थी। आकाश पर राजस्थान पुलिस ने 20,000 रुपये का इनाम रखा था।
वह राजस्थान के इनामी गैंगस्टर जगदीश जागला और अभिषेक गौड़ के जरिए रोहित गोदारा, गोल्डी बराड़ और वीरेंद्र चारण के संपर्क में था। वह विदेश भागने के लिए फर्जी पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया में था। आकाश का आपराधिक नेटवर्क गुजरात, राजस्थान और हरियाणा के गैंगस्टरों के गठजोड़ को दर्शाता है। वहीं भरतपुर निवासी महिपाल असंध गोलीबारी मामले में पहले जेल जा चुका है। वह भी आकाश के साथ मिलकर विदेशी गैंगस्टरों के लिए काम कर रहा था। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस की सजगता और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का उदाहरण है। विदेशी गैंगस्टरों के नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।