गाजियाबाद की मेयर सुनीता दयाल का ऑडियो वायरल, बुजुर्ग की शिकायत पर भड़कीं

शिकायतकर्ता वरिष्ठ नागरिक ने जब इस संबंध में महापौर सेसंपर्क कर समस्या बताई, तो जवाब में महापौर ने कहा—
"तुम्हारा फोन ही उठा लिया, वही काफी है।"
और यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने आगे कहा—
"पार्क जीडीए को वापस कर देते, बकवास मत करो।"
महापौर की यह प्रतिक्रिया अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है और लोगों में नाराज़गी देखने को मिल रही है। कई यूज़र्स ने सवाल उठाया है कि जब जनता की चुनी हुई प्रतिनिधि ही इस तरह का व्यवहार करेंगी, तो आम नागरिक अपनी समस्याएं लेकर जाएं तो जाएं कहां?
पार्क की लाइटें महीनों से बंद पड़ी हैं, जिससे रात के समय पार्क में अंधेरा और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। शिकायत करने वाला सीनियर सिटीजन स्थानीय निवासी बताया जा रहा है, जो रोज़ाना पार्क में टहलने जाता है।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में गाजियाबाद नगर निगम या खुद महापौर की तरफ से क्या स्पष्टीकरण दिया जाता है और पार्क की लाइटें कब तक दुरुस्त की जाती हैं।