सहारनपुर में मुठभेड़ के बाद शातिर गौकश गिरफ्तार, जिंदा गाय बरामद

सहारनपुर। थाना चिलकाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक शातिर गौकश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जिसके कब्जे से एक जिन्दा गौवंश, अवैध असलाह व गौ कटान के उपकरण बरामद हुए है। जबकि अन्य चार लोग पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहे है।
चिलकाना थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गत् मध्य रात्रि मुखबिर द्वारा जानकारी दी गयी कि क्षेत्र के गांव सालिरी में कुछ गोकश एक गांय को गौकशी के लिए जंगल की ओर ले जा रहे हैं। मुखबिर से प्राप्त सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए उप निरीक्षक राकेश कुमार व उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार, हैड कॉस्टेबल जाबिर अली, कॉस्टेबल अनुज राणा, कॉस्टेबल अमित तोमर, कॉस्टेबल विशाल बाबू व कॉस्टेबल विष्णु द्वारा गांव सालिरी के जंगल में नगला मार्ग की ओर छापेमारी की गयी।
पुलिस टीम को देखते ही गोकशों ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से कंई राउंड फायर किये और अपने आप को घिरते देख मौके से भाग खड़े हुए। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए एक आरोपी जुल्फान पुत्र जिंदा हसन निवासी ग्राम सालिरी थाना चिलकाना को गिरफ्तार कर लिया तथा अन्य चार आरोपी रात व जंगल का फायदा उठाते हुए फरार होने में कामयाब रहे। गिरफ्तार किये गये आरोपी जुल्फान के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस व गौकशी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किये गये। आरोपियों द्वारा गौकशी करने के लिए जंगल में बांधी गयी गांय को पुलिस टीम द्वारा मुक्त कराते हुए गोशाला भेजा गया। उन्होंने बताया कि आरोपी गौकश जुल्फान के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया गया है, वहीं उसके अन्य चार साथियों की तलाश की जा रही है।