देवबंद में ई-रिक्शा चोरी के दूसरे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सहारनपुर। थाना देवबंद पुलिस ई-रिक्शा चोरी के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसका चालान काटकर जेल भेज दिया।
गौरतलब रहे कि विगत् 27 सितम्बर को वादी मोहित पुत्र प्रमोद, निवासी ग्राम जडौदा जट्ट, थाना देवबंद ने अपनी ई-रिक्शा चोरी होने के संबंध में थाना देवबंद पर मुकदमा पंजीकृत कराया था। पुलिस के मुताबिक जांच के दौरान दो अभियुक्तों कल्लू पुत्र करताराम निवासी ग्राम डेहरा, थाना देवबंद एवं ईश्वर पुत्र पाल्लेराम निवासी कस्बा व थाना बावरी, जनपद शामली के नाम प्रकाश में आए थे, जिसमें से कल्लू पुत्र करताराम को उसी दिन चोरी की ई-रिक्शा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था।
थाना देवबंद पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर इंटर कॉलेज बावरी, थाना बावरी, जनपद शामली में दबिश दी और ईश्वर पुत्र पाल्लेराम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।