इटावा में मुस्लिम परिवार ने बनाया 45 फीट ऊंचा रावण का पुतला, गंगा-जमुनी एकता की मिसाल

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से सांप्रदायिक सौहार्द और गंगा-जमुनी तहज़ीब की एक अनोखी तस्वीर सामने आई है। भरथना कस्बे के रामलीला मैदान में मुस्लिम कारीगर नासिर और उनका परिवार इस साल भी 45 फीट ऊंचा रावण का पुतला तैयार कर रहा है। खास बात यह है कि नासिर का परिवार बीते 45 वर्षों से लगातार इस परंपरा को निभा रहा है और अब उनकी तीसरी पीढ़ी भी इसमें शामिल हो चुकी है।
दशहरे के मौके पर पुतला दहन के लिए बनाए जा रहे इस रावण पुतले की इलाके भर में खूब चर्चा है। यहां न सिर्फ हिंदू समाज, बल्कि मुस्लिम समुदाय के लोग भी पूरी आस्था और लगन के साथ इस परंपरा का हिस्सा बनते हैं। यही कारण है कि यह आयोजन हर साल हिन्दू-मुस्लिम एकता का जीवंत उदाहरण बन जाता है।
इस बार भी रामलीला मैदान में तैयार हो रहा यह 45 फीट का रावण दशहरे की रात जलाया जाएगा और बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह आयोजन भाईचारे और सद्भावना की मिसाल है, जो आने वाली पीढ़ियों को भी एकता का संदेश देगा।