मेरठ। श्री सनातन धर्म रक्षिणी सभा पंजीकृत मेरठ शहर के तत्वधान में श्री रामलीला कमेटी पंजीकृत मेरठ शहर द्वारा आज भरत मिलाप का लीला मंचन किया गया।
भरत मिलाप कार्यक्रम में हनुमान पैदल श्री सनातन धर्म मंदिर बुढ़ाना गेट से सुभाष बाजार, तहसील, गुदड़ी बाजार, बजाजा, सर्राफा होते हुए मददो की दुकान अनाज मंडी पहुंचे, भरत जी का जुलूस शहर अनाज मंडी से कबाड़ी बाजार होते हुए शारदा रोड पहुंचा। श्री राम जी , माता सीता व लक्ष्मण का जुलूस शिव मंदिर पंजया से शारदा रोड पहुंचा, जहां भरत मिलाप संपन्न हुआ।
भरत मिलाप का कार्यक्रम भरत मिलाप आयोजन समिति के मुख्य संयोजक राकेश गौड़ , अध्यक्ष विनीत गोयल ,महामंत्री अतुल दीक्षित, कोषाध्यक्ष अमन सिंघल, संयोजक दीपक राजपूत, यात्रा संयोजक सौरभ प्रजापति के
तत्वधान में किया गया। मंच संचालन राकेश गौड़ ने किया।
भव्य भरत मिलाप बड़ी धूमधाम से मनाया गया । सुंदर झांकियों का आनंद लेते हुए प्रभु के साथ भक्तजनों द्वारा इस पर्व को मनाया गया।
भरत मिलाप कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनीष शर्मा, कमल दत्त शर्मा, मेयर हरिकांत अहलूवालिया रहे।
सभी अतिथियों का स्वागत पटका, माला व पगड़ी पहनाकर किया गया। शहर का कोना-कोना “जय श्री राम” के जयकारों से गूंज उठा जब प्रभु श्रीराम, भरत, लक्ष्मण, शत्रुघ्न और हनुमान जी का डोला सज-धज कर निकला। भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न एवं हनुमान जी सहित गिनदौडिया धर्मशाला से प्रारंभ होकर कबाड़ी बाजार, अनाज मंडी, वैली बाजार, चौराहा घंटाघर पर तिलकोपरांत, खैर नगर बाजार, सत्यम प्लाजा होते हुए बैंड बाजे के साथ सनातन धर्म मंदिर पर संपन्न हुआ।
मुख्य आकर्षण वनवासी राम से राजा श्री राम के दर्शन, भरत मिलाप के समय आधुनिक लाइटिंग व भारी आतिशबाजी, फूलों की बौछार व दिव्य संवाद रहा।
सम्पूर्ण मार्ग पर आम जनता , भक्तगण द्वारा फूलों की बरसात की गई। भरत मिलाप का यह ऐतिहासिक क्षण मानो वर्षों के इंतजार का अंत था। फूलों की वर्षा, आतिशबाजी और घंटाघर तक गूंजते जयघोषों ने पूरा वातावरण भक्तिमय बना दिया।
रामलीला कमेटी के अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने बताया कल दिनांक 5/10/25 को श्री सनातन धर्म मंदिर बुढ़ाना गेट से शाम 6बजे भव्य शोभायात्रा भारत मिलाप की निकल जाएगी।
इस कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष मनोज गुप्ता राधा गोविंद मंडप, संयोजक उत्सव शर्मा, महामंत्री मनोज अग्रवाल , कोषाध्यक्ष योगेंद्र अग्रवाल, संरक्षक आलोक गुप्ता, मुख्य समन्वयक रोहताश प्रजापति, संचालक राकेश शर्मा, अंबुज गुप्ता, दिनेश, हरिओम, शिवनित, राजन, मनीष गुप्ता, नूपुर जौहरी, आशा सिंह, अनिल वर्मा, विपिन अग्रवाल सहित भारी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।