मेरठ में पति के थप्पड़ से आहत विवाहिता ने की आत्महत्या की कोशिश, 112 पुलिस ने बचाई जान

मेरठ। मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र के गांव अछरोंडा निवासी एक विवाहिता कशिश को उसके पति ने थप्पड़ मार दिया। इससे आहत कशिश ने खुदकुशी करने के लिए खुद को कमरे में बंद कर लिया। मौके पर पहुंची 112 की टीम ने दरवाजा तोड़कर उसको बाहर निकाला और जान बचाई।
पुलिस उसको थाने ले गई और इसके बाद ससुरालियों के साथ समझौता कराकर परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परतापुर थाना क्षेत्र के अछरोंडा गांव निवासी नौशाद मजदूरी करता है। उसकी पत्नी कशिश का काफी समय से अपनी सास के साथ विवाद चल रहा था। गुरुवार शाम को दोनों के बीच फिर कहासुनी हुई। रात को जब नौशाद काम से लौटा तो विवाद दोबारा बढ़ गया। इस दौरान नौशाद ने पत्नी को थप्पड़ मार दिया। नाराज कशिश तुरंत कमरे में चली गई और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया।
परिजन लगातार दरवाजा खुलवाने की कोशिश करते रहे, लेकिन कशिश ने साफ कह दिया कि वह आत्महत्या कर रही है। यह सुनते ही परिवार के सदस्यों के हाथ-पांव फूल गए। तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी गई।
कुछ देर में पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर महिला को बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस महिला को थाने ले गई, जहां समझाइश के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल महिला सुरक्षित है और मामले में समझौता हो गया है।