आज से बैंक चेक कुछ ही घंटों में होंगे क्लियर, RBI ने लागू किया नया रियल टाइम सेटलमेंट सिस्टम

Cheque Clearance Rule: चार अक्तूबर से देशभर में बैंकिंग प्रणाली में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने नया चेक क्लियरेंस सिस्टम लागू किया है। इसके तहत अब चेक जमा करने के कुछ ही घंटों में आपके खाते में राशि क्रेडिट हो जाएगी।
अब चेक क्लियरिंग बैच आधारित नहीं रहेगी
नए सिस्टम का काम करने का तरीका
सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक जमा किए गए चेक तुरंत स्कैन होकर क्लियरिंग के लिए भेजे जाएंगे। इसके बाद सुबह 11 बजे से हर घंटे बैंकों के बीच सेटलमेंट होगा। इससे चेक की स्थिति ट्रैक करना भी आसान हो जाएगा।
ग्राहकों को होने वाले लाभ
नए सिस्टम से पैसे केवल कुछ घंटों में खाते में आएंगे। कारोबार करने में सुविधा होगी और पूरे देश में चेक क्लियरिंग की रफ्तार समान होगी। यह बदलाव व्यवसायियों और आम जनता दोनों के लिए सहूलियत लेकर आया है।
चेक क्लियरिंग का इतिहास
1980 से पहले चेक क्लियरिंग में लगभग एक हफ्ते का समय लगता था। 1980 के दशक में MICR तकनीक के साथ यह समय घटकर 1–3 दिन हुआ। 2008 में CTS लागू होने के बाद चेक एक दिन में क्लियर होने लगे। अब 2025 में यह प्रक्रिया केवल कुछ घंटों में पूरी हो जाएगी।
दो चरणों में लागू होगा नया सिस्टम
पहला चरण 4 अक्तूबर 2025 से 2 जनवरी 2026 तक रहेगा। इस दौरान भुगतान करने वाले बैंक को शाम 7 बजे तक जवाब देना होगा। दूसरे चरण में, जो 3 जनवरी 2026 से शुरू होगा, बैंक को केवल तीन घंटे में जवाब देना होगा। यदि जवाब नहीं मिलता है तो चेक को स्वीकृत मान लिया जाएगा।