जलालाबाद में डेंगू से महिला की मौत, दर्जन भर ग्रामीण बुखार की चपेट में; स्वास्थ्य विभाग अनजान

जलालाबाद। जलालाबाद क्षेत्र के गांव दभेड़ी में डेंगू बुखार के कारण एक 55 वर्षीय महिला बीना कश्यप की रविवार की सुबह दुखद मौत हो गई। महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है, वहीं गांव में दर्जनों ग्रामीणों के बुखार की चपेट में होने से हड़कंप की स्थिति है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि गांव में पहले भी बुखार से मौतें हो चुकी हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग इस स्थिति से पूरी तरह अनजान बना हुआ है और अब तक कोई टीम गांव में उपचार के लिए नहीं पहुँची है।
इलाज में लापरवाही और मौत
मृतक महिला बीना कश्यप के परिजनों ने बताया कि वह पिछले एक हफ्ते से बुखार से पीड़ित थीं। पहले गांव के और फिर जलालाबाद के चिकित्सकों के यहाँ उनका इलाज चला। कई दिन दवा खाने के बाद भी आराम न मिलने पर ब्लड टेस्ट कराया गया, जिसमें डेंगू के लक्षण मिले। लगातार बुखार के कारण उनकी प्लेटलेट्स काफी कम हो चुकी थीं।
पिछले तीन दिनों से महिला का इलाज जलालाबाद के इंडस अस्पताल में चल रहा था। इलाज के दौरान अचानक महिला की तबियत बिगड़ गई और इससे पहले कि परिजन उसे कहीं बेहतर इलाज के लिए भर्ती करा पाते, महिला ने दम तोड़ दिया।
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर सवाल
ग्रामीणों ने बताया कि दभेड़ी गांव में दर्जनों लोग बुखार से पीड़ित हैं और उनके परिजन भी स्वास्थ्य के प्रति चिंतित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग इस गंभीर स्थिति से अनभिज्ञ है।
इस संबंध में जब चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सुशील से बात की गई तो उन्होंने महिला की मौत की जानकारी होने से इनकार कर दिया। हालांकि, उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व दभेड़ी के ग्राम प्रधान दवाइयों के लिए आए थे, जिन्हें दवा उपलब्ध करा दी गई थी और गांव में फॉगिंग कराने के लिए भी बोला गया था।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !