रायबरेली में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या पर राहुल गांधी ने जताई गहरी चिंता

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में दलित समुदाय के एक युवक की पीट-पीटकर हत्या किए जाने की घटना पर गहरा क्षोभ व्यक्त किया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से दोषियों को कड़ी सजा देकर पीड़ित परिजनों को न्याय देने की मांग की है।
पीड़ित परिवार से बात और न्याय की मांग
श्री खेड़ा के अनुसार, राहुल गांधी ने मृतक युवक के पिता और भाई से फोन पर बात की और इस असहनीय दुःख की घड़ी में उनके साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया।
राहुल गांधी ने देश में लिंचिंग (पीट-पीटकर हत्या) की खतरनाक तरीके से आम हो रही घटनाओं पर भी गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस तरह के गंभीर अपराधी तत्वों को कानून की परिधि में लाकर दंडित किया जाना चाहिए, ताकि न्याय अवश्य हो।
क्या थी घटना?
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के रायबरेली के ऊंचाहार क्षेत्र में 2 अक्टूबर की रात एक दलित युवक की ग्रामीणों ने बेरहमी से पिटाई की थी, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना का खुलासा तब हुआ जब बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !