मुजफ्फरनगर। सिखेड़ा थाना क्षेत्र में पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर एक भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गईं।
यह दुर्घटना सिखेड़ा क्षेत्र के बहादुरपुर के पास पानीपत-खटीमा राजमार्ग के कट पर हुई। मीरपुर निवासी हाशिम (उम्र 55 वर्ष) अपनी मां हसीना (उम्र 75 वर्ष) के साथ बाइक पर सवार होकर मीरापुर से मुजफ्फरनगर जा रहे थे।
मुजफ्फरनगर की ओर से आ रही रोड़ी से भरी तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रॉली सहित मौके से फरार हो गया।
हादसे की सूचना पर सिखेड़ा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मां-बेटे को जिला अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने हाशिम को मृत घोषित कर दिया। वहीं, उनकी मां हसीना की हालत बेहद गंभीर होने के कारण उन्हें मेरठ हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद परिवार में मातम छा गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सिखेड़ा पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश के लिए अग्रिम कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !