संभल में मुस्लिम समाज ने 3 घंटे में मस्जिद का ऊपरी हिस्सा किया ध्वस्त, मशीन खराब होने से रुका काम

Sambhal News: संभल जिले के राया बुजुर्ग गांव में तालाब की जमीन पर बनी गौसुलबरा मस्जिद को मुस्लिम समुदाय और मस्जिद कमेटी ने स्वयं बुलडोजर मंगवाकर तोड़ने का निर्णय लिया। दोपहर करीब 3 बजे बुलडोजर मंगाया गया और शाम 6 बजे तक तीन घंटे में मस्जिद के ऊपरी हिस्से को ध्वस्त कर दिया गया।
मुतवल्ली मिंजार हुसैन ने दी जानकारी
2 अक्टूबर को प्रशासन ने बुलडोजर से कार्रवाई करने की कोशिश की थी
2 अक्टूबर को प्रशासन मस्जिद को ध्वस्त करने बुलडोजर लेकर पहुंचा था। स्थानीय लोगों ने डीएम से चार दिन की मोहलत मांगी, ताकि वे स्वयं मस्जिद को तोड़ सकें। इसके बाद मुस्लिम पक्ष ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर ध्वस्तीकरण पर रोक की मांग की।
हाईकोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज की
शनिवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने करीब सवा घंटे सुनवाई के बाद याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने निचली अदालत में अपील करने की सलाह दी। इसके बाद मुस्लिम समुदाय और मस्जिद कमेटी ने स्वयं मस्जिद तोड़ने का फैसला लिया।
मस्जिद का अवैध निर्माण और सरकारी नोटिस
2 सितंबर को तहसीलदार न्यायालय ने तालाब की भूमि पर बने 510 वर्ग मीटर क्षेत्रफल वाली गौसुलबरा मस्जिद को अवैध घोषित करते हुए हटाने का आदेश दिया। 13 सितंबर को तहसीलदार और राजस्व टीम ने गांव का निरीक्षण कर मस्जिद और मैरिज हॉल पर लाल निशान लगाए।
मुस्लिम समुदाय ने अपील की लेकिन कोर्ट ने आदेश दिया
16 सितंबर से 25 सितंबर तक मुतव्वली मिंजार हुसैन ने एसडीएम और तहसीलदार कार्यालय का चक्कर लगाते हुए मस्जिद और मैरिज हॉल को न हटाने की अपील की। 2 अक्टूबर को डीएम और एसपी गांव पहुंचे। मस्जिद कमेटी ने चार दिन की मोहलत मांगी और उसी दिन दोपहर में स्वयं मस्जिद को तोड़ने का काम शुरू किया।
3 अक्टूबर की घटनाएं और हाईकोर्ट सुनवाई
3 अक्टूबर को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। मुतव्वली के वकील ने आदेश की प्रति उपलब्ध कराने के लिए 12 घंटे का समय मांगा। उसी दिन लगभग 200 लोगों ने जुमे की नमाज के बाद मस्जिद की दीवार को खुद तोड़ना शुरू किया। दो घंटे में एक फीट ऊंची और 6 फीट लंबी दीवार ध्वस्त हुई।
5 अक्टूबर को बुलडोजर से कार्रवाई
5 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे बुलडोजर गांव पहुंचा और आधे घंटे में तोड़ाई शुरू हुई। शाम 6 बजे तक ऊपरी हिस्से को ध्वस्त किया गया। इस काम में 15 से 20 लोग लगे। बुलडोजर खराब हो जाने के कारण आगे की कार्रवाई अगले दिन पूरी की जाएगी।
मस्जिद की भविष्य योजना और सरकारी इजाजत
मुतवल्ली मिंजार हुसैन ने बताया कि जमीन लेकर नक्शा पास कराकर मस्जिद लीगल तरीके से बनाई जाएगी। सरकार से इजाजत मिलने के बाद ही निर्माण होगा। उन्होंने यह भी कहा कि मैरिज हॉल सभी के लिए था और अब भविष्य में सरकार की अनुमति से निर्माण किया जाएगा।
स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया
ग्रामीणों ने कहा कि उनका कोई विरोध नहीं है और स्वयं उन्होंने जेसीबी मंगाकर मस्जिद तोड़ने का काम शुरू किया। उन्होंने डीएम से मिली मोहलत के बाद मस्जिद को तोड़ने का निर्णय लिया। सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने भी लोगों से अपील की कि मस्जिद पर खुद हथौड़ा न चलाएं और प्रशासन व कानून का पालन करें।
मस्जिद का निर्माण और अवैध कब्जे का इतिहास
तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह के अनुसार 550 वर्ग फीट क्षेत्रफल वाली गौसुलबरा मस्जिद का निर्माण 10 साल पहले हुआ था। मस्जिद के मुतवल्ली मिंजार हुसैन ने निर्माण करवाया था। अवैध कब्जे और सर्वे में मस्जिद और मैरिज हॉल का पता चला। 2 सितंबर को नोटिस जारी किया गया और 13 सितंबर को लाल निशान लगाए गए।