मुजफ्फरनगर में अवैध तमंचे से फायरिंग करते युवक का वीडियो वायरल, खुद को भाजपा युवा मोर्चा का जिला मंत्री बताता है आरोपी, पुलिस ने शुरू की तलाश

मुजफ्फरनगर। नगर कोतवाली क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक अपने घर की छत पर अवैध तमंचे से फायरिंग करता नजर आ रहा है। वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि जिस घर की छत पर युवक फायरिंग कर रहा है, वहां भाजपा का झंडा लगा हुआ है।
बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा युवक खुद को भाजपा युवा मोर्चा का जिला मंत्री बताता है। इससे पहले भी इसी युवक का अवैध तमंचे से फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसके बाद पुलिस ने उस समय कार्रवाई की थी।
अब एक बार फिर से युवक का फायरिंग करते हुए वीडियो सामने आने पर पुलिस हरकत में आ गई है। शहर कोतवाली पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और वीडियो की सत्यता की भी पड़ताल की जा रही है।