शामली में मकान पर कब्जे का आरोप, महिला चिकित्सक ने कोतवाली में दी तहरीर

शामली। शहर की एक महिला चिकित्सक ने अपने ही मकान पर कब्जा किए जाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। महिला डॉक्टर का कहना है कि मकान खरीदने वाले व्यक्ति ने पूरी रकम चुकाए बिना ही जबरन कब्जा कर लिया और घर से महंगा सामान निकालकर किरायेदार रख दिए।
डॉ. नसरीन का आरोप है कि शाहिद ने करीब 15 दिनों में केवल 3 लाख रुपये ही दिए और शेष रकम चुकाए बिना ही मकान पर कब्जा कर लिया। आरोप है कि शाहिद और उसके साथियों ने मकान की कुंडी तोड़कर अंदर रखा कीमती सामान निकाल लिया और मकान में 10–15 लोगों को किराए पर रख दिया।
महिला चिकित्सक ने बताया कि जब परिवार मौके पर पहुंचा तो मकान खुला मिला और सारा सामान गायब था। इतना ही नहीं, शाहिद ने उनकी बेटी को फोन कर धमकी दी कि “अगर तुम अब मकान पर आई तो कुल्हाड़ी से सिर फोड़ देंगे।”
पीड़िता ने पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने, जांच कर कार्रवाई करने और अपने मकान का कब्जा दिलाने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर प्राप्त कर जांच शुरू कर दी है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !