बरेली जाने को निकले सपा सांसद हरेंद्र मलिक गाजीपुर बॉर्डर पर रोके गए, पुलिस से हुई तीखी नोकझोंक
.jpg)
गाजियाबाद/मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर से सांसद और समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता हरेंद्र मलिक को शनिवार को उस समय रोक दिया गया, जब वह बरेली में 'आई लव मोहम्मद' विवाद के बाद हिंसा प्रभावित इलाके का दौरा करने के लिए जा रहे थे।
पुलिस और सांसद के बीच झड़प
सांसदों को रोके जाने पर हरेंद्र मलिक की पुलिस के साथ तीखी नोंकझोंक और धक्का-मुक्की भी हुई।
हरेंद्र मलिक का आरोप: सांसद हरेंद्र मलिक ने पुलिस कार्रवाई पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए कहा कि "भाजपा सरकार ने देश और प्रदेश में आपातकाल लगा रखा है।" उन्होंने सवाल किया कि "अगर सरकार ने बरेली में प्रवेश निषेध किया है, तो हमें वहां रोका जाए, यहीं क्यों रोका जा रहा है?"
मकसद: उन्होंने कहा कि वे बरेली में लोगों के घावों पर मरहम लगाने और सरकार की नीतियों के कारण प्रताड़ित हो रहे एक समुदाय विशेष के लोगों से मिलने जा रहे थे।
स्थिति नियंत्रण में, सांसद लौटे दिल्ली
पुलिस ने बरेली में धारा-144 लागू होने और सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देते हुए प्रतिनिधिमंडल को आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी। लगभग एक घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलने के बाद, पुलिस ने सांसदों को दिल्ली वापस भेज दिया।
हरेंद्र मलिक ने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी तुरंत सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को फोन पर दी।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !