नोएडा में 6 वर्षीय बच्ची समेत दो की संदिग्ध मौत, निठारी और पैरामाउंट सोसाइटी में हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी
1.webp)
नोएडा। जनपद गौतमबुद्ध नगर में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन मौतों ने सनसनी फैला दी। इनमें निठारी गांव निवासी एक 54 वर्षीय व्यक्ति ने मानसिक तनाव में फांसी लगाकर जान दे दी, जबकि सूरजपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की और फेस-2 क्षेत्र में एक 6 वर्षीय बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने तीनों मामलों की जांच शुरू कर दी है।
उधर, थाना सूरजपुर क्षेत्र स्थित पैरामाउंट सोसाइटी में रहने वाले आशीष गुप्ता (42 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनकी पत्नी दिशा गुप्ता ने बताया कि अचानक तबीयत बिगड़ने और उल्टी आने से उनकी मृत्यु हो गई। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं मिले हैं। मामला संदिग्ध है, पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
वहीं, थाना फेस-2 क्षेत्र के नया गांव में एक दर्दनाक हादसे में 6 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। थाना प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि मोहम्मद अबरार की बेटी खाना बनाते समय गरम चावल का पानी अपने ऊपर गिरा बैठी। झुलसी हुई हालत में बच्ची को सेक्टर-27 स्थित विनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अस्पताल से सूचना मिलने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
तीनों घटनाओं के बाद संबंधित थाना पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !