इंस्टाग्राम के फर्जी विज्ञापन ने डॉक्टर को बनाया शिकार, ठगों ने ठगे पांंच लाख रुपए

नयी दिल्ली- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर क्रेडिट कार्ड का विज्ञापन देखकर दिल्ली की एक महिला डॉक्टर जालसाजों के चंगुल में फंस गईं। जालसाजों ने उनके फोन को हैक कर बैंक खाते से पांच लाख रुपए उड़ा लिए और क्रेडिट कार्ड से सात हजार रुपए की शॉपिंग भी कर डाली।
ठगी का शिकार हुईं पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस को दी, जिसके बाद दक्षिणी दिल्ली साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारी के अनुसार पीड़िता एकता चड्ढा ग्रेटर कैलाश इलाके में अपने परिवार के साथ रहती हैं और पेशे से डॉक्टर हैं। उन्होंने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि आठ सितंबर को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक विज्ञापन देखा, जिसमें अमेरिकन एक्सप्रेस बैंक का क्रेडिट कार्ड लाइफटाइम फ्री होने और 12 अंतरराष्ट्रीय व 12 घरेलू एयरपोर्ट लाउंज में मुफ्त प्रवेश का लालच दिया गया था।
इस विज्ञापन के आधार पर एकता ने क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया।अगले दिन नौ सितंबर को उनके पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को बैंक का प्रतिनिधि बताते हुए एकता से उनकी निजी और वित्तीय जानकारी मांगी। भरोसा कर एकता ने सारी जानकारी शेयर कर दी।
इसके बाद उनके पास एक मैसेज आया, जिसमें पता चला कि उनके बैंक खाते से पांच लाख रुपए निकाल लिए गए हैं। इतना ही नहीं, जालसाजों ने उनके यस बैंक क्रेडिट कार्ड से सात हजार रुपए की ऑनलाइन शॉपिंग भी कर ली। ठगी का अहसास होने पर एकता ने तुरंत अपने बैंक खाते बंद करवाए और इसकी शिकायत बैंक व पुलिस को दी।
उनकी शिकायत के आधार पर दक्षिणी दिल्ली साइबर थाना पुलिस ने 25 सितंबर को संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस अब बैंक खाते, फोन नंबर और शॉपिंग वेबसाइट की जानकारी के आधार पर आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस तरह के ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ रहे हैं और लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने सलाह दी कि सोशल मीडिया पर दिखने वाले आकर्षक विज्ञापनों पर आंख मूंदकर भरोसा करने से पहले उनकी सत्यता की जांच कर लेनी चाहिए।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !