बरेली कलेक्ट्रेट बना 'अखाड़ा': दो बच्चियों की मां की दूसरी शादी पर भतीजे ने किया हंगामा, पुलिस हिरासत में सभी पक्ष
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में शुक्रवार दोपहर कलेक्ट्रेट गेट पर उस समय अफरातफरी मच गई, जब दो बच्चियों की माँ की दूसरी शादी को लेकर उनके रिश्ते के भतीजे ने जमकर हंगामा किया। सड़क पर हुई धक्का-मुक्की और कहासुनी को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
क्या हुआ कलेक्ट्रेट गेट पर?
आरोप है कि आकाश ने आते ही धमकी भरे लहजे में सत्येंद्र को छोड़ने के लिए कहा और ऐसा न करने पर बर्बाद करने की धमकी दी। राजवती के विरोध करने पर आकाश आगबबूला हो उठा, जिसके बाद सड़क पर धक्का-मुक्की शुरू हो गई।
पुलिस ने सभी पक्षों को लिया हिरासत में
घटनास्थल पर भीड़ जमा होने के बाद किसी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने तुरंत स्थिति को नियंत्रित किया और सत्येंद्र, राजवती, आकाश और सोमा देवी (सास) को पूछताछ के लिए थाने ले गई।
थाने में खुला विवाद:
-
राजवती का पक्ष: राजवती ने पुलिस को बताया कि उनका पहला पति उन्हें प्रताड़ित करता था, इसलिए वह अपने बच्चों के साथ घर छोड़कर भाग आई थीं। जंक्शन पर उन्हें सत्येंद्र मिले, जिन्होंने उन्हें सहारा दिया, जिसके बाद उन्होंने सत्येंद्र से शादी कर ली। राजवती ने आरोप लगाया कि आकाश शुरू से ही उन पर गलत नज़र रखता है।
-
आकाश का दावा: वहीं, आकाश का दावा है कि सास सोमा देवी ने ही उसे सूरत से बरेली बुलाया था और उससे शादी का भरोसा दिलाया था, जिस पर उसने खर्चा भी किया।
पुलिस फिलहाल सभी पक्षों से गहन पूछताछ कर रही है और बयान दर्ज करने के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई में जुटी हुई है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
