मेरठ में आधी रात 'लव स्टोरी' का हैप्पी एंडिंग, प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ा, मौके पर ही निकाह कराकर ₹50 हजार देकर विदा किया
मेरठ। मेरठ के परीक्षितगढ़ क्षेत्र में एक अनोखी और चर्चित शादी का मामला सामने आया है। गांव इकला रसूलपुर के हमवाना मोहल्ला गाढ़ा चौक निवासी अलफाज और इकला रसूलपुर गांव की मुंतहा परवीन के बीच पिछले तीन साल से चल रहे प्रेम प्रसंग का अंत ग्रामीणों के हस्तक्षेप से निकाह के रूप में हुआ।
आधी रात रंगे-हाथ पकड़ा प्रेमी
- घटनाक्रम: मंगलवार रात को अलफाज अपने तीन साथियों के साथ मुंतहा परवीन से मिलने उसके घर आया था। उस समय लड़की के परिवार वाले आँखों के इलाज के लिए मेरठ गए हुए थे।
-
ग्रामीणों ने दबोचा: प्रेमी को प्रेमिका से मिलने के लिए घर में जाते हुए ग्रामीणों ने देख लिया और दोनों को रंगे-हाथ पकड़ लिया। इस दौरान अलफाज के दो साथी मौके से भागने में सफल रहे।
-
पूछताछ: ग्रामीणों ने अलफाज से पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि वह मुंतहा परवीन से बहुत प्यार करता है और तीन साल से दोनों का अफेयर चल रहा है।
मौके पर बुलाया काजी, रात में हुआ निकाह
पड़ोसियों ने तुरंत लड़की के परिजनों को फोन कर मौके पर बुलाया। जब युवक पक्ष के लोग मामले से पल्ला झाड़ने लगे, तो युवती के परिजनों और ग्रामीणों ने निकाह कराने की बात पर जोर दिया।
-
समझौता: ग्रामीणों ने दोनों को बदनामी का डर दिखाया और समझाया कि जब दोनों आपस में प्यार करते हैं तो रिश्ते को मंजूर कर लेना चाहिए। दोनों परिवारों के बीच आपसी सहमति से समझौता हुआ।
-
निकाह: आधी रात को ही काजी को बुलाया गया। गाँव के सभी लोगों की मौजूदगी में काजी ने प्रेमी-प्रेमिका का निकाह पढ़ाया। आनन-फानन में दुल्हन को सजाया गया, मेहंदी लगाई गई और शादी का जोड़ा लाया गया।
-
विदाई में ₹50 हजार: विदाई के समय, लड़की के पिता ने दूल्हे अलफाज को ₹50 हजार की नकदी देकर बेटी और दामाद को विदा किया।
प्रधान ने की पुष्टि
ग्राम प्रधान पति शरीफ ने बताया कि लड़के पक्ष ने कुछ समय मांगा था, लेकिन लड़की पक्ष ने पुलिस में जाने की चेतावनी दी। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति बनी और निकाह करा दिया गया। मवाना पहुँचने पर दुल्हन का ढोल बजाकर और नाच-गाने के साथ स्वागत किया गया, जिससे यह शादी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
