खेत से ट्रैक्टर निकालने पर छिड़ी खूनी जंग: सिरौरा काजी में लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला, 12 घायल-छह की हालत नाजुक
Smbhal News: गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के गांव सिरौरा काजी में सुबह खेत से ट्रैक्टर निकालने को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। मामूली विवाद पलक झपकते ही भारी मारपीट में बदल गया, जिसमें दोनों ओर से 12 लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां से छह की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें अलीगढ़ और संभल रेफर किया गया।
आपत्ति ने बढ़ाया विवाद
घायल गांव के दोनों पक्षों से
मारपीट में एक पक्ष से सत्यपाल, श्रीपाल, रघुनंदन, सोनू, पातीराम और प्रेम सिंह घायल हुए, जबकि दूसरे पक्ष से धीरेन्द्र, सुरेश, राम गजेंद्र, खुशीराम, भागीरथ और विनोद को चोटें आईं। पुलिस सभी घायलों को थाने ले गई और उसके बाद उन्हें उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया। छह घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस जांच में जुटी
थाना प्रभारी अखिलेश प्रधान के अनुसार घटना गंभीर है और दोनों पक्षों के बीच वर्षों पुरानी रंजिश सामने आ रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और सभी तथ्य स्पष्ट होने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गांव में अभी भी तनाव का माहौल बना हुआ है।
