देहरादून में बेकाबू सीमेंट ट्रक का तांडव: पांच गाड़ियों को उड़ाते हुए दुकान में घुसकर पलटा, सुबह-सुबह मचा हड़कंप
Uttarakhand News: देहरादून के मोहब्बेवाला चौक पर एक तेज रफ्तार सीमेंट ट्रक ने कहर बरपाया। बेकाबू ट्रक ने सड़क पर खड़े पांच वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद वह सीधे सड़क किनारे एक दुकान में घुस गया और वहीं पलट गया। हादसे से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
टक्कर की रफ्तार इतनी तेज थी कि पांच वाहन चकनाचूर
ट्रक बैक होने के कारण रुकी थीं गाड़ियां
घटना के समय चौक पर एक ट्रक बैक हो रहा था, जिससे सामने छोटी गाड़ियां रुक गई थीं। इसी दौरान आशारोड़ी की ओर से आ रहा सीमेंट से लदा तेज रफ्तार ट्रक सीधे जाम में घुस गया और सभी खड़े वाहनों को रौंदता हुआ दुकान में जा घुसा।
दुकानों में घुसते ही ट्रक पलटा, बड़ा हादसा टला
टक्कर की ताकत इतनी अधिक थी कि भारी ट्रक दुकान में घुसते ही पलट गया। गनीमत रही कि दुकान के अंदर कोई मौजूद नहीं था, वरना नुकसान और बढ़ सकता था। स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्तियों को बाहर निकालने में मदद की।
पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात बहाल किया
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे हटाया। ट्रक को हटाने के लिए हाइड्रा क्रेन की व्यवस्था की जा रही है। सड़क पर बाधित यातायात को कुछ देर बाद सुचारू कर दिया गया।
