रामपुर SIR में बड़ा खुलासा: प्रवासी भाइयों के नाम पर बहन ने भरे फर्जी वोटर फॉर्म, निर्वाचन प्रक्रिया में सेंध लगाने पर दो के खिलाफ FIR
Rampur News: रामपुर में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के दौरान गलत जानकारी देने के गंभीर मामले का खुलासा हुआ है। जांच के बाद दो व्यक्तियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। आरोप है कि दोनों विदेश में रहते हैं, लेकिन उनके नाम से बहन ने तथ्य छिपाकर मतदाता गणना प्रपत्र भर दिए।
प्रवासी मतदाताओं के नाम पर जमा हुए फर्जी प्रपत्र
जांच में सामने आया बहन का नाम
जांच में साफ हुआ कि दोनों भाइयों के विदेश में रहने के बावजूद उनकी बहन ने तथ्य छिपाकर अनुचित तरीके से उनके नाम पर फॉर्म भरकर जमा किए। यह आचरण निर्वाचन नियमों का स्पष्ट उल्लंघन माना गया है, जिस पर प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की।
गलत जानकारी पर अब नहीं चलेगी ढिलाई
सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की शिकायत पर थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। आयोग के नियमों के अनुसार कोई भी मतदाता दो स्थानों पर नाम दर्ज नहीं करा सकता और न ही गलत या छिपी हुई जानकारी के साथ प्रपत्र भर सकता है। ऐसा करना दंडनीय अपराध है।
प्रशासन की अपील: सही और अद्यतन जानकारी ही दें
जिला निर्वाचन अधिकारी अजय द्विवेदी ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था की शुचिता बनाए रखने के लिए मतदाता सूची में शुद्धता अनिवार्य है। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की कि वे अपनी जानकारी पूरी तरह सत्य, सटीक और अद्यतन दें, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष बनी रहे।
