हमीरपुर में दलदल से गुजरी शव यात्रा, वीडियो वायरल होने पर योगी सरकार के विकास दावों पर उठे सवाल

हमीरपुर/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले की मौदहा तहसील के अरतरा गांव से रविवार को एक हृदयविदारक वीडियो सामने आया है, जिसने प्रशासन के विकास दावों की पोल खोल दी है। वीडियो में गांव के ब्रज किशोर कुशवाहा की शव यात्रा को मोक्षधाम तक पहुंचने के लिए घुटनों तक गहरे दलदल से गुजरते देखा जा सकता है, जिससे हर कोई दंग रह गया।
कांग्रेस ने योगी सरकार पर उठाए सवाल
इस वीडियो के वायरल होने के बाद, विपक्षी दल कांग्रेस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'गड्ढा मुक्त सड़कों' के दावे पर सवाल खड़े किए हैं।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार पर कटाक्ष किया: "एक शव की अंतिम यात्रा ऐसे दलदल वाले रास्ते से होकर गुजर रही है, इससे भी दुखद क्या कुछ हो सकता है? यहां के नागरिक नरक की जिंदगी जीने को मजबूर हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने भाषणों में बोलते हैं कि युद्ध स्तर पर सारी सड़कें ठीक हो गई हैं, हकीकत क्या है यह जमीन पर उतरकर साफ देखा जा सकता है।"
ग्रामीणों की शिकायतें और प्रशासनिक आश्वासन
ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के मौसम में यह मार्ग पूरी तरह से कीचड़ से भर जाता है। रामसेवक, गोकुल प्रसाद, और राजकुमार जैसे ग्रामीणों ने बताया कि कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। उनका कहना था कि शव यात्रा को दलदल से निकालना बेहद कठिन था और कई बार लोग फिसलकर गिर पड़े।
ग्रामीणों ने कहा कि मृतकों को अंतिम संस्कार के लिए भी दलदल से गुजरना पड़ता है, इससे बड़ी विडंबना क्या होगी? उन्होंने जल्द सड़क निर्माण और जल निकासी की व्यवस्था करने की मांग की है।
ग्राम प्रधान माहेश्वरी दीन प्रजापति ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए विधायक निधि से प्रस्ताव भेजा गया है और जल्द ही इस पर कार्य शुरू कराया जाएगा।