बुलंदशहर में मां ने प्रेमी संग मिलकर की चार साल की मासूम की हत्या, गंगनहर में फेंका शव

बुलंदशहर - जनपद से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। चार साल की मासूम दिव्यांशी की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी अपनी मां और प्रेमी ने मिलकर की। हत्या के बाद दोनों ने झूठी रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सच्चाई ज्यादा देर तक छिप नहीं पाई।
पुलिस जांच में सामने आया कि दिव्यांशी की मां सीमा ने अपने प्रेमी यतेन्द्र के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। दोनों ने पहले बच्ची के सिर पर वार किया, फिर मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को नहर में फेंक दिया।
बुधवार सुबह नरोरा थाना क्षेत्र के स्थानीय मछुआरों ने नहर में उतराता एक बच्ची का शव देखा। डर के मारे उन्होंने उसे किनारे की रेत में दबा दिया और गांव में सूचना फैलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को बाहर निकालकर पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि मृतका अहमदगढ़ कस्बे के मोहल्ला गढ़ीवाला निवासी सीमा की बेटी दिव्यांशी थी। सीमा ने 1 अक्टूबर को थाना अहमदगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कुछ लोगों ने उसकी बेटी का अपहरण कर हत्या कर दी है। लेकिन पुलिस जांच में बताए गए आरोपियों के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला।
गहराई से पूछताछ करने पर सच सामने आया—सीमा और उसका प्रेमी यतेन्द्र ही असली हत्यारे थे। सीमा के पति की मौत हो चुकी थी और वह यतेन्द्र के साथ रह रही थी। बच्ची दिव्यांशी काम के दौरान उसके लिए परेशानी बन रही थी। इसी कारण दोनों ने उसकी हत्या की योजना बनाई और वारदात के बाद झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि आरोपियों ने जुर्म कबूल किया है। उन्होंने पहले बच्ची के सिर पर चोट पहुंचाई, फिर गला दबाकर उसे मरा समझ नहर में फेंक दिया। दोनों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मासूम की मौत से पूरा इलाका स्तब्ध है। लोग आरोपी मां को कठोर सजा देने की मांग कर रहे हैं।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !