सीएम योगी ने बागपत सांसद की मांग पर मोहिउद्दीनपुर-गेझा मार्ग का चौड़ीकरण मंजूर किया
.png)
मेरठ। बागपत से रालोद सांसद राजकुमार सांगवान ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर इस मार्ग के चौड़ीकरण की मांग रखी, जिसे मान लिया गया। इस मार्ग के चौड़ा होने से हजारों लोगों को राहत मिलेगी। बागपत सांसद राजकुमार सांगवान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले और क्षेत्र के मुद्दे उठाए। सांसद ने मोहिउद्दीनपुर शुगर मिल से गेझा की ओर से जाने वाला मार्ग को चौड़ा करने की मांग की, जिसे सीएम ने मान लिया।
सांसद राजकुमार सांगवान ने बताया कि मोहिउद्दीनपुर शुगर मिल से गेझा की ओर से जाने वाला मार्ग दो मीटर चौड़ा होगा। जल्द ही उसकी चौड़ाई पांच मीटर के बजाय सात मीटर हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने उनकी इस मांग को मान लिया है। इस मार्ग के चौड़ीकरण से क्षेत्र के 10 से अधिक गांवों समेत 50 हजार से अधिक आबादी को राहत पहुंचेगी।
रालोद किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री मोनू ढिंढाला ने क्षेत्र की इस समस्या को रालोद सांसद के सामने रखा था। उन्होंने कहा कि मार्ग की चौड़ाई कम होने के कारण यहां आए दिन हादसे हो रहे थे। बड़े वाहन भी इस मार्ग से नहीं निकल पा रहे थे। इस मार्ग के चौड़ीकरण से मोहिउद्दीनपुर, इकला, डिमोली, छज्जूपुर, अंजोली, कलंजरी, काजमाबाद गूण, ढिंढाला, शिवपुरा, सिवालखास आदि गांव के लोगों को राहत मिलेगी।