यूपी में अलर्ट, कफ सिरप से बच्चों की मौत की आशंका, सम्बंधित बैच की बिक्री पर लगी रोक
-(1).webp)
लखनऊ। देश के कुछ राज्यों में एक खास कफ सिरप के सेवन से बच्चों की मौत की खबरों के बाद उत्तर प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर आ गया है। सहायक आयुक्त औषधि दिनेश कुमार तिवारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी जिलों के लिए चेतावनी जारी की है।
जहरीले रसायन की आशंका और प्रतिबंधित बैच
सहायक औषधि आयुक्त के स्तर से जारी आदेश में बताया गया है कि मेसर्स स्रेशन फार्मक्यूटिकल (तमिलनाडु) द्वारा निर्मित कोल्ड आरआईएफ़ सिरप (Cold RIF Syrup) के एक विशेष बैच में डाईएथिलीन ग्लाइकाल और एथेलिन ग्लाइकाल जैसे विषैले रसायनों की मौजूदगी की आशंका है। ये दोनों रसायन शरीर के लिए बेहद खतरनाक और जानलेवा साबित हो सकते हैं।
प्रतिबंधित बैच का विवरण:
-
उत्पाद: कोल्ड आरआईएफ़ सिरप (Cold RIF Syrup)
-
बैच संख्या: एसआर-1-3
-
निर्माण तिथि: मई 2025
-
एक्सपायरी तिथि: अप्रैल 2027
बिक्री और उपयोग पर तत्काल रोक
श्री तिवारी ने अपने आदेश में सभी औषधि विक्रेताओं, सरकारी और गैर-सरकारी अस्पतालों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि उक्त बैच के कफ सिरप की बिक्री, वितरण और उपयोग तत्काल प्रभाव से रोका जाए।
-
सभी दुकानों व अस्पतालों में उपलब्ध स्टॉक का नमूना जांच हेतु लखनऊ स्थित राज्य औषधि प्रयोगशाला में भेजा जाएगा।
-
औषधि निरीक्षकों को सभी स्थानों पर उपलब्धता की जांच कर नमूने एकत्र करने और ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।
-
निर्माण प्रयोगशालाओं को भी कफ सिरप में प्रयुक्त प्रोपलीन ग्लाइकाल के नमूनों की जांच करने को कहा गया है।
राज्य सरकार ने भी सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मामले में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए और रिपोर्ट आने तक उक्त कफ सिरप का प्रयोग पूर्णतः बंद रखा जाए। लखनऊ प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट मिलने के बाद दोषी उत्पादकों और वितरकों पर आवश्यक दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !