गाजियाबाद में दरोगा पर महिला से दुष्कर्म, धोखाधड़ी और शादी का गंभीर आरोप; कोर्ट के आदेश पर FIR दर्ज
2.webp)
गाजियाबाद/बरेली: वर्दी की मर्यादा को तार-तार करने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जनपद गाजियाबाद की एक महिला ने वर्तमान में बरेली में तैनात दरोगा (उपनिरीक्षक) जय सिंह निगम के खिलाफ दुष्कर्म और धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाते हुए लोनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। यह कार्रवाई न्यायालय (कोर्ट) के सीधे आदेश पर हुई है।
घटनाक्रम की शुरुआत 2019 में साहिबाबाद थाने से
महिला के अनुसार, यह घटनाक्रम वर्ष 2019 में शुरू हुआ जब उसने साहिबाबाद थाने में एक झगड़े की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उस समय वहीं तैनात दरोगा जय सिंह निगम इस मामले के विवेचना अधिकारी थे। आरोप है कि विवेचना के दौरान दरोगा ने महिला को अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए।
शादीशुदा होकर आर्य समाज मंदिर में की शादी
साल 2023 में दरोगा का स्थानांतरण लोनी थाना क्षेत्र की वंथला चौकी पर हुआ, जहाँ उसने दबाव बनाकर संबंध जारी रखे। सबसे गंभीर आरोप यह है कि शादीशुदा होने की बात छिपाकर दरोगा ने वर्ष 2024 में आर्य समाज मंदिर गाजियाबाद में महिला से शादी भी कर ली। अब दरोगा महिला को साथ रखने से मना कर रहा है और विरोध करने पर धमकी दे रहा है।
शिकायत पर भाई को फंसाने की धमकी
महिला ने पहले 2024 में कमिश्नर कार्यालय में शिकायत की थी, जिसके बाद दरोगा ने महिला के भाई को झूठे केस में फंसाने और उसे भी धमकी देने का प्रयास किया। न्याय न मिलने पर महिला ने कोर्ट का रुख किया, जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर लोनी पुलिस ने FIR दर्ज की है।
बरेली पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
दरोगा जय सिंह निगम वर्तमान में बरेली के नवाबगंज थाने की कुंडरा कोठी चौकी प्रभारी के रूप में तैनात हैं। बरेली पुलिस अधिकारियों ने मीडिया के माध्यम से जानकारी मिलने की बात स्वीकार की है और कहा है कि दर्ज रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच जारी है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !