मुजफ्फरनगर में शुगर मिल के पीछे मिला किसान का शव, इलाके में सनसनी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज

जानकारी के मुताबिक, सोमपाल का शव ट्यूबवेल की हौज में पड़ा मिला। राहगीरों ने जब शव को हौज में देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
प्रारंभिक जांच में हादसे का शक
सीओ फुगाना रुपाली राव ने बताया कि मृतक सोमपाल विकलांग था और शराब पीने का आदी भी बताया जा रहा है। उनकी जेब से एक समोसा भी बरामद हुआ है। पुलिस को आशंका है कि सोमपाल शराब पीने के लिए ट्यूबवेल पर गया होगा और संतुलन बिगड़ने से हौज में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
हालांकि, अभी मौत के कारण को लेकर स्पष्ट कुछ नहीं कहा जा सकता। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक वजह सामने आएगी। फिलहाल पुलिस ने सभी पहलुओं से जांच शुरू कर दी है।
इलाके में दहशत का माहौल
घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी का माहौल है। ग्रामीणों के बीच डर और शोक व्याप्त है। पुलिस मामले की हर कोण से जांच कर रही है ताकि किसी भी तरह की अनहोनी या साजिश से इनकार न किया जा सके।