हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया गया। मृतक महिलाएं गाजियाबाद के न्यू कोटगांव की रहने वाली थीं।
मृतकों की पहचान श्रीमती मीनू प्रजापति, पत्नी भक्त सिंह प्रजापति,श्रीमती सावित्री देवी, पत्नी दरियाब सिंह,श्रीमती कमलेश, पत्नी दयानंद (इनकी मौत उपचार के दौरान हुई) के रूप में हुई। जबकि घायल युवक विपिन शर्मा, पुत्र किशनपाल शर्मा, श्याम विहार कॉलोनी निवासी है, जिसका इलाज जारी है।
एसीपी उपासना पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसा सुबह करीब 5:45 बजे हुआ, जब पीआरवी और पब्लिक द्वारा सूचना मिली कि एक चार पहिया वाहन चालक ने राकेश मार्ग, जीटी रोड पर चार पैदल चल रहे लोगों को टक्कर मार दी है। घटना के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया, हालांकि उसकी कार पुलिस ने कब्जे में ले ली है।
पुलिस ने मृतकों के परिजनों से लिखित तहरीर प्राप्त कर ली है और मामला दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। मृतकों के शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।मौके पर कानून व्यवस्था कायम है और पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है।