नोएडा। सेक्टर-62 में डिजिटल वित्तीय सेवाएं प्रदान करने वाली जैक्सपे सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी का सिस्टम हैक कर साइबर अपराधियों ने 1.49 लाख रुपए ऑनलाइन निकाल लिया।
इस मामले में कंपनी के संचालक ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात साइबर अपराधियों ने उसकी कंपनी के सिस्टम का दुरुपयोग करके कंपनी के खाते से 1 लाख 49 हजार रुपया ऑनलाइन निकाल लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम प्रीति यादव ने बताया कि अरशद अली पुत्र अब्दुल लतीफ ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर-62 में जैक्सपे सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी चलाते हैं। पीड़ित के अनुसार उनकी कंपनी एपीआई इंटीग्रेशन के माध्यम से डिजिटल वित्तीय सेवाएं प्रदान करती हैं। पीड़ित के अनुसार बीते 7 अगस्त से 11 अगस्त 2025 के बीच उनकी कंपनी के सिस्टम का दुरुपयोग करके अज्ञात साइबर अपराधियों ने 1,49,000 रूपए उनकी कंपनी के खाते से निकाल लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।