गाजियाबाद रामलीला मेले में झूला हादसा, युवक झूले से गिरा, वीडियो वायरल

घटना गुरुवार देर शाम की बताई जा रही है, जब मैदान में भारी भीड़ मौजूद थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार झूले में सुरक्षा बेल्ट ठीक से नहीं लगी थी और झूला चलते समय युवक अचानक नीचे आ गिरा। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।
मेले के आयोजकों द्वारा सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतज़ामों का दावा किया गया था, लेकिन यह हादसा उन दावों की पोल खोलता नजर आया। स्थानीय लोगों का कहना है कि झूला संचालक की लापरवाही पहले भी देखने को मिली है, लेकिन अब तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई।
घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें युवक को झूले से गिरते हुए देखा जा सकता है। वीडियो सामने आने के बाद अब पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं कि क्या वह इस मामले में झूला संचालकों के खिलाफ कोई ठोस कदम उठाएगी या फिर यह मामला भी बाकी मामलों की तरह ठंडे बस्ते में चला जाएगा।