मेरठ में शिक्षक मधुर दीक्षित की बाइक सहित गंगनहर में गिरकर मौत

मेरठ। मेरठ में गंगनहर में बाइक समेत एक शिक्षक गिर गए। जिससे उनकी डूबने से मौत हो गई है। शिक्षक मधुर दीक्षित अपनी रिश्तेदारी में मिलने के लिए सतवाई गांव गए थे। जहां से घर लौटते समय वो बाइक समेत गंगनहर में गिरकर डूब गए।
शुक्रवार शाम वह सामने से आए वाहन को बचाने के प्रयास में बाइक सहित टीकरी पुल से गंगनहर में गिर गए। करीब तीन घंटे के अथक प्रयास के बाद उनको गंगनहर से तलाश कर निकाला गया। ग्रामीण शिक्षक को अस्पताल ले गए, जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
मेरठ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र की कॉलोनी मोहनपुरी निवासी मधुर दीक्षित एफआईटी कॉलेज में एकाउंट के शिक्षक थे। शुक्रवार को वह सतवाई आए थे। देर शाम घर लौटते समय सतवाई भोला मार्ग पर टीकरी गंगनहर पुल पर सामने से आए एक वाहन को बचाने के प्रयास में मधुर दीक्षित की बाइक अनियंत्रित हो गई और वह बाइक सहित गंगनगर में गिर गए। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद उनको तलाश कर बाहर निकाला गया। उन्हें सीएचसी पांचली खुर्द ले गए। यहां मृत घोषित कर दिया गया। सीओ सरधना आशुतोष कुमार के अनुसार मधुर के परिजनों ने किसी कानूनी कार्रवाई से इन्कार कर दिया।