नोएडा में 25वें कैप्टन शशिकांत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ, नृत्य प्रतियोगिता और नारी सम्मान समारोह हुआ आयोजित

नोएडा। शहीद कैप्टन शशिकांत शर्मा की याद में डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोशिएशन गौतमबुद्ध नगर के तत्वावधान में मानव सेवा समिति, एनपीडीए, एनईए, नोएडा स्पोर्ट्स ट्रस्ट और बीएस फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित 25वें कैप्टन शशिकांत मेमोरियल टूर्नामेंट का आगाज नोएडा विधायक पंकज सिंह, नोएडा सीईओ डॉ लोकेश एम ने किया। इस मौके पर बच्चों के बीच हुई नृत्य प्रतियोगिता में जिले के पांच स्कूल के बच्चों ने देश भक्ति के गीतों पर सुंदर नृत्य पेश कर उपस्थित नागरिकों का मन मोह लिया।
कथक नृत्यांगना डॉ हिमानी ने जज की भूमिका निभाते हुए बीजीएस विजनाथम स्कूल को प्रथम, मयूर स्कूल नोएडा को द्वितीय व एलन हाउस पब्लिक स्कूल को तृतीय स्थान दिया। जिन्हें विधायक एवं सीईओ ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके अलावा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अन्य दो स्कूल श्रीराम भारत स्कूल एवं अग्घापुर कंपोजिट स्कूल को भी पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर समाज में उत्कृष्ट कार्य कर अपनी सामाजिक पहचान बनाने वाली नौ महिलाओं को भी ट्रॉफी व शॉल भेंटकर नारी सम्मान से सम्मानित किया गया।
सम्मामनत होने वालों में दिल्ली व्हीलचेयर क्रिकेट एसोशिएशन की चेयरपर्सन शिखा चतुर्वेदी, योगा इंस्ट्रक्टर नीना सागर, द फ्यूचर अहेड फाउंडेशन की निदेशक डॉ अलंकृता मानवी, नारी प्रगति सोशल फाउंडेशशन की निदेशक मीनाक्षी त्यागी, विलेज केयर फाउंडेशशन की अध्यक्ष बिमलेश शर्मा, दीदी की रसोई की अध्यक्षा ऋतु सिन्हा, एएएसएम चेरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष संजना कनोत्रा, संकल्प इंडिया चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षा रेखा शर्मा एवं रामा फाउंडेशन एंड मैत्री एक परिचय की फाउंडर नम्रता नारायण शामिल रहीं। उद्घाटन समारोह में मंच पर कैप्टेन शशि कांत शर्मा के पिता फ्ला. लेफ्टिनेंट जे.पी. शर्मा, माता सुदेश शर्मा, भाई डॉ. नरेश शर्मा, संगीता शर्मा, जितेंद्र शर्मा, राजीव शर्मा, संजय डावर, नैवेद्य शर्मा, एड. अमित खेमका धेनु ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ नरेश शर्मा, उपदेश कुमार भारद्वाज, एनईए के अध्यक्ष विपिन मल्हन, फोनरवा चेयरमैन योगद्र शर्मा, सतेंद्र शर्मा, अजय चैधरी, अशोक पंडित सहित अन्य उपस्थित रहें।
बीते 24 साल से सफलता पूर्वक आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट में इस बार आठ टीमे भाग ले रही है। आज का उद्घाटन मैच एसएस नालंदा और मॉलिक्यूल्स इंडिया के बीच खेला गया। जिसमें मॉलिक्यूल्स इंडिया ने एसएस नालंदा को रोमांचक मुकाबले में 8 विकेट से हराया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कार्तिक बचहस को दिया गया, जबकि विशेष प्रदर्शन पुरस्कार दिग्विजय रावत को मिला।
दस दिन तक चलने वाली 20-20 ओवर की प्रतियोगिता में आठ टीमें हिस्सा लेंगी। एस्टर स्कूल, पायनियर क्रिकेट क्लब, एसएस नालंदा, नोएडा वारियर्स, जीएनसीसी, एनआरएफ इलेवन, खुर्राट इलेवन और मोल्यूकूल इंडिया। मैच लीग-कम-नॉकआउट प्रारूप पर खेले जाएंगे और प्रत्येक टीम को कम से कम तीन मैच खेलने का अवसर मिलेगा। इस दौरान टूर्नामेंट के स्पोर्ट्स कॉर्डिनेटर सुभाष शर्मा, आजाद सिंह, सचिव अमन भारद्वाज, कोषाध्यक्ष एमएल शर्मा, सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर शुभम भारद्वाज, डीसीए के उपाध्यक्ष केएल तेजवानी, एनपीडीए के अध्यक्ष भूपेन्द्र शर्मा, उपाध्यक्ष आजाद सिंह, अतुल गौड़, महेश द्विवेदी, आरके शर्मा, दीपक संखधार, जीसी शर्मा, सतनारायण गोयल, राजीव अग्रवाल, विजय भाटी, केके जैन, एसके सरीन, राकेश शर्मा, अनु खान, सुबोध सहाय, डॉ अशोक श्रीवास्तव, मुन्ना शर्मा, सरदार मंजीत सिंह, चाचा हिंदुस्तानी सुभाष चंदेल, प्रदीप वोहरा, एड दुष्यंत तोमर, शिवा भारद्वाज, सुरेखा शर्मा, पारुल भारद्वाज, समीक्षा शर्मा, आदित्य भारद्वाज सहित अन्य उपस्थित रहें।