बाबा टिकैत की जयंती पर मेरठ से सिसौली पहुंचे किसान, 17 अक्टूबर को जिला मुख्यालय घेराव का ऐलान
4.png)
मेरठ। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में मेरठ से बाबा महेंद्र सिंह टिकैत की 90 वीं जयंती पर उनकी समाधि स्थल सिसौली पर कार्यकर्ता और किसान पहुंचे। किसान जागृति दिवस में भाग लेने के लिए सैकड़ों किसान मेरठ भूनी टोल प्लाजा पर एकत्रित हुए। वहां से दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों किसान सिसौली के लिए रवाना हुए।
आज किसान भवन सिसौली पर बाबा टिकैत के समाधि स्थल पर उनकी नीतियों को बढ़ाने और उन पर अमल करने की प्रतिज्ञा ली। इसके साथ ही भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने जिले के किसानों की समस्याओं को लेकर 17 अक्टूबर को जिला मुख्यालय का घेराव करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होता घेरा डेरा डालने की तैयारी करके किसान जिला मुख्यालय पहुंचेंगे।
अनुराग चौधरी ने बताया कि जिले भर के किसान गन्ना मूल्य, गन्ना भुगतान, सिंचाई विभाग, तहसील भ्रष्टाचार, अधिकारियों की तानाशाही, बिजली विभाग के जेईओ की तानाशाही से किसान बेहद परेशान हैं। इन सभी किसान संबंधी समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय पर घेरा डेरा डालेंगे और अपनी समस्याओं का समाधान कराकर ही उठेंगे। गन्ना मूल्य संबंधी मांग को पुरजोर तरीके से उठाएंगे। इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी, सतबीर सिंह महासचिव, विनेश प्रधान, वीरेंद्र, कृष्णपाल, विनोद, मोनू, मेजर, लोकेश चिंदौड़ी, भोपाल, बंटू, अंकित, सुनील, सत्ते, पवन, रहीस, ऋषिपाल, आदि मौजूद रहे।