मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक घायल, दूसरा गिरफ्तार, लूटा हुआ सामान बरामद

मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में रविवार देर शाम पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा बदमाश मौके से भागने की कोशिश में पुलिस की कॉम्बिंग के दौरान दबोच लिया गया। पकड़े गए दोनों बदमाशों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल, नकदी, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और अवैध असलहे बरामद किए गए हैं।
रविवार को थाना नई मंडी पुलिस भोपा रोड स्थित टीएस मान चौराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी एक तेज रफ्तार बाइक मुजफ्फरनगर की ओर से आती दिखाई दी। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किए जाने पर बाइक सवार बदमाश रुकने के बजाय पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस की टीम बाल-बाल बची और तुरंत उनका पीछा किया गया।
भागने के दौरान बदमाशों की बाइक कच्चे रास्ते में फिसल कर गिर गई, जिसके बाद दोनों बदमाश पैदल जंगल की ओर भागते हुए पुलिस पर लगातार फायरिंग करने लगे। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें एक बदमाश फरमान पुत्र मोहम्मद मिया, निवासी किदवईनगर, थाना खालापार, मुजफ्फरनगर के बाएं पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा। दूसरा बदमाश जंगल में भाग गया, जिसे बाद में कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों की पहचान फरमान पुत्र मोहम्मद मिया (घायल) और फरमान पुत्र मोहम्मद अनीस, निवासी मोहल्ला किदवई नगर, थाना खालापार, मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल (यूपी 12 बीएक्स 2624), एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन, 1150 रुपये नकद, दो तमंचे, तीन जिंदा और एक खोखा कारतूस (315 बोर) बरामद किए हैं। घायल आरोपी को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।