प्रयागराज में पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गोली लगने से घायल, अवैध तमंचा व चेन बरामद

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित शिवकुटी थाना क्षेत्र के मेहदौरी के पास रविवार रात संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस टीम ने बदमाश के कब्जे से एक चेन (पीली धातु), एक अवैध तमन्चा , एक कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद किया।
पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित प्रयागराज जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र टेकारी गांव निवासी अब्बू हुजैफा पुत्र फरमूद अहमद है।
डीसीपी नगर ने बताया कि शिवकुटी थाने की पुलिस मेंहदौरी के पास रविवार रात संदिग्ध व्यक्ति एवं संदिग्ध वाहन की चेकिंग कर रही थी। तभी एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवक गंगा जी रिवर फ्रंट की तरफ से चेकिंग प्वाइंट की तरफ आते हुए दिखे, जिन्हें पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया, लेकिन मोटरसाइकिल सवार युवक पुलिस को देखकर वापस पीछे की तरफ भागने लगे। संदेह होने पर पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल सवार युवकों का पीछा किया तो पीछे बैठे युवक जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा, जिससे पुलिस टीम ने
आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की । फायरिंग में मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा युवक घायल हो गया तथा अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल से गिर पड़ा तथा उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर बाइक से फरार हो गया। मौके से फरार हुए बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें सक्रिय हैं। गोली से घायल हुए बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।