नोएडा। नोएडा के थाना सेक्टर- 39 में कोर्ट के आदेश पर दो मुकदमे दर्ज हुए हैं। जिसमें एक किशोरी को बहला-फुसलाकर होटल में ले जाकर दुष्कर्म करने तथा भतीजे द्वारा चाची की अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज हुआ है। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस दोनों मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर-39 में एक शख्स ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक युवक ने उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर अगवा किया तथा होटल में ले जाकर उसके साथ जबरन बलात्कार किया। पीड़ित के अनुसार आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि नोएडा के सदरपुर कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 14 वर्षीय बेटी को अमर पासवान नामक युवक बहला-फुसलाकर अगवा करके ले गया। उसने किशोरी को होटल में ले जाकर उसके साथ जबरन बलात्कार किया तथा अश्लील वीडियो बना ली। पीड़ित के अनुसार उसकी बेटी की वीडियो आरोपी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। विरोध करने पर उसने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित के अनुसार उसने इस मामले में थाना सेक्टर 39 पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। पीड़ित के अनुसार उसने कोर्ट में अर्जी दी। कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है। वहीं थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले में जांच कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
इसी थाने में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके जेठ का बेटे ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली है, तथा वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर रहा है। महिला के अनुसार आरोपी ने ब्लैकमेल करके उससे लाखो रूपए कीमत के जेवरात भी ले लिया है।
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सदरपुर कॉलोनी में रहने वाली एक 37 वर्षीय महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके जेठ का बेटा सुल्तान आलम ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली है। वीडियो के आधार पर वह उसे ब्लैकमेल कर रहा है। महिला का आरोप है कि सुल्तान ने उसे ब्लैकमेल करके उसके लाखों रुपए का जेवरात ले लिया है। वह वीडियो का आधार पर उसका शोषण करना चाह रहा है। उन्होंने बताया कि कोर्ट के आदेश पर इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।