नोएडा। नोएडा के थाना फेस-3 पुलिस ने सरकारी नौकरी (आईबीपीएस) की परीक्षा में फर्जी दस्तावेज़ तैयार कर परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देने वाले एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त गुड़गांव की एक मल्टीनेशनल कंपनी एमएनसी में काम करता है। पकड़े गए मुन्ना भाई के पास से परीक्षार्थी के विभिन्न दस्तावेज, एक मोबाइल फोन, लैपटॉप 5 हजार रुपए नकद और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा शैव्या गोयल ने बताया कि थाना फेस-3 पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि किसी परीक्षार्थी की जगह फर्जी दस्तावेज़ का उपयोग कर परीक्षा दी जा रही है। उक्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने विश्व भास्कर पुत्र नन्दकिशोर को आदर्श परीक्षा केंद्र, सेक्टर-64, नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से परीक्षार्थी मोहित कुमार मीना के नाम पर एक मूल आधार कार्ड, एक प्रमाणित एडमिट कार्ड, आवेदन फार्म IBPS (6 वर्क), आधार कार्ड की प्रमाणित छायाप्रति, IBPS से प्राप्त दस्तावेज़ (4 वर्क) और आधार कार्ड का QR स्कैन स्क्रीनशॉट व अभियुक्त की निशानदेही से 1 आईफोन, 1 HP लैपटॉप पोली स्टूडियो, 5 हजार रुपये नकद व 1 चार्जर व अभियुक्त के 2 आधार कार्ड बरामद किए गए है।
एडीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह विभिन्न सरकारी परीक्षाओं के परीक्षार्थियों से संपर्क कर उन्हें परीक्षा पास कराने का भरोसा दिलाता था और इसके लिए पैसे लेता था। इसके बाद वह परीक्षार्थी के नाम पर फर्जी/कूटरचित दस्तावेज (एडमिट कार्ड व आधार कार्ड) तैयार करने के बाद
उन दस्तावेज़ों के आधार पर परीक्षार्थी की जगह परीक्षा में सम्मिलित हो जाता था। अभियुक्त ने IIM इंदौर से MBA किया है व वर्तमान में गुड़गांव की MNC में कार्य करता है।