नोएडा। थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-99 स्थित एक सोसायटी के बाहर लगे टेंट को खोलते समय टेंटकर्मी को बिजली के खंभे से करंट लग गया। अत्यंत गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। इसके अलावा थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के निठारी गांव में रहने वाली एक महिला ने मानसिक तनाव के चलते आज तड़के अपने घर पर तेजाब पी लिया। अत्यंत गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए नोएडा की जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, उसकी बिगड़ती हालत को देखते हैं उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया है। पुलिस दोनों मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर- 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कोमल उम्र 31 वर्ष पुत्र राधेश्याम मूल निवासी जनपद कन्नौज हाल निवासी छलेरा गांव एक टेंट हाउस में काम करता था। उन्होंने बताया कि वह सेक्टर- 99 में लगे एक टेंट को वह खोल रहा था। टेंट की रस्सी बिजली के पोल से बंधी थी। वह बिजली के पोल के पास जाकर टेंट की रस्सी खोलने लगाह इसी बीच उसे करंट लग गया। उन्होंने बताया कि अत्यंत गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए नोएडा के सेक्टर-29 स्थित भारद्वाज अस्पताल में भर्ती करवाया गया, वहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। अगर वे इस मामले में किसी के खिलाफ कोई शिकायत करते हैं, तो पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करेगी।
इसके अलावा थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के निठारी गांव में रहने वाली एक महिला ने मानसिक तनाव के चलते आज तड़के अपने घर पर तेजाब पी लिया। अत्यंत गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए नोएडा की जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, उसकी बिगड़ती हालत को देखते हैं उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया है।
थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि प्रीति पत्नी नीरज उम्र 28 वर्ष निठारी गांव में रहती है। उन्होंने बताया कि आज सुबह को उसने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर तेजाब पी लिया। उसके पति द्वारा उसे अत्यंत गंभीर हालत में नोएडा के जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि वहां से उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए डॉक्टर द्वारा रेफर किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है। उन्होंने बताया कि अस्पताल की सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।