मेरठ के किठौर में नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोपी जानू गिरफ्तार, भागते समय गिरकर हाथ टूटा

मेरठ। थाना किठौर पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ गाली गलौच, मारपीट, छेड़खानी व जान से मारने की कोशिश करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी जानू उर्फ जाने आलम पुत्र जब्बार निवासी मौ० नई बस्ती, कस्बा शाहजहांपुर, थाना किठौर द्वारा पीड़ित की पुत्री के साथ द्वारा गाली गलौच, मारपीट की गई थी। इस संबंध में तहरीर के आधार पर थाना किठौर में मुकदमा दर्ज किया गया था।
थाना किठौर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त जानू उर्फ जाने आलम पुत्र जब्बार निवासी मौ० नई बस्ती, कस्बा शाहजहांपुर, थाना किठौर को शाहजहांपुर नहर पटरी के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी जानू उर्फ जाने आलम पुलिस को देखकर भागा और गढ्ढे में गिर गया। जिससे उसका दाहिना हाथ टूट गया। आरोपी को तुरन्त मेडिकल परीक्षण हेतु सीएचसी किठौर रवाना किया गया। जहां से अभियुक्त को पीएल शर्मा अस्पताल मेरठ भेज दिया गया।