Sambhal News: संभल में सोमवार को आयोजित कल्कि महोत्सव का माहौल अचानक शोक में बदल गया। शिक्षा विभाग के 26 वर्षीय कर्मचारी सत्येंद्र पाठक की ड्यूटी के दौरान अचानक सीने में तेज दर्द हुआ और वह गिर पड़े।
अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका
ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर सत्येंद्र पाठक को बहजोई अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस कर रही है मामले की जांच
बहजोई थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि चिकित्सकों के अनुसार प्रारंभिक रूप से यह हृदयाघात का मामला प्रतीत होता है। हालांकि, मृत्यु का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा।
मृतक कर्मचारी की जानकारी
सत्येंद्र पाठक (26) पुत्र नवल किशोर पाठक, बहजोई स्थित जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी थे और पुस्तकालय में तैनात थे। उनका गांव गुमथल, बनियाठेर थाना क्षेत्र में स्थित है।
महोत्सव में शोक का माहौल
इस घटना के बाद संभल कल्कि महोत्सव में शोक का माहौल व्याप्त हो गया। आयोजकों और उपस्थित लोगों ने मृतक के परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त की।