मुज़फ्फरनगर पुलिस की बड़ी कामयाबी, ट्यूबवेल उपकरण चोरी करने वाले तीन चोर गिरफ्तार

मुज़फ्फरनगर। थाना फुगाना पुलिस ने ट्यूबवेलों से उपकरण चोरी करने वाले अंतरजनपदीय गिरोह का खुलासा करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। ये चोर खेतों में लगे ट्यूबवेल से ट्रांसफार्मर, तांबे की तारें और बैटरियों की प्लेटें चोरी कर उन्हें कबाड़ियों को बेचते थे।
एसपी देहात आदित्य बंसल ने प्रेसवार्ता में बताया कि फुगाना क्षेत्र के ग्राम खरड़ में बीते दिनों 14 ट्यूबवेलों से ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाएं सामने आई थीं। इस संबंध में थाना फुगाना में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। मामले के खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित की गई थी।
लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि सभी अभियुक्त शामली के कैराना क्षेत्र के रहने वाले हैं और इन पर चार-चार मुकदमे दर्ज हैं।
थाना प्रभारी फुगाना के नेतृत्व में गठित टीम ने इस गिरोह का सफलतापूर्वक पर्दाफाश कर क्षेत्रवासियों को राहत दी है। पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर इनके नेटवर्क और अन्य चोरी की घटनाओं की जानकारी जुटा रही है।