सहारनपुर। थाना मिर्जापुर क्षेत्रान्तर्गत स्कूली बच्चों को लेकर आ रही स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे एक मासूम की दर्दनाक मौत हो गई जबकि अन्य बच्चे घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया और कार को कब्जे में लेते हुए चालक को भी हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार सुबह करीब साढ़े सात बजे एमएसक्यू पब्लिक स्कूल की स्कॉर्पियो में कुछ बच्चो को लेकर चालक कासमपुर गांव से मिर्जापुर आ रहा था। जैसे ही स्कार्पियो कार कासमपुर पुलिया के पास पहुंची, तो वह अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने घटना की सूचना मिर्जापुर पुलिस को दी।
पुलिस ने राहगीरों की मदद से कार में फंसे बच्चों को बाहर निकाला और ग्लोकल हॉस्पिटल भिजवाया, जहां से बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों के साथ भेज दिया गया जबकि 6 वर्षीय हार्दिक पुत्र विनय की हालत को गंभीर देखते हुए हायर सैंटर रैफर कर दिया। परिजन बच्चे को हरियाणा के यमुनानगर स्थित हॉस्पिटल में ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने स्कॉर्पियो कार को कब्जे में लेते हुए चालक को ही हिरासत में लिया है। घटना से मृतक के परिजनों और अन्य अभिभावकों में रोष बना है।