सहारनपुर में तीन पशु चोर गिरफ्तार, चार भैंसें और चोरी में इस्तेमाल वाहन बरामद

सहारनपुर। थाना नागल पुलिस ने तीन पशु चोरो को दबोचकर पशु चोरी की घटना का खुलासा करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों के कब्जे से चोरी की 02 भैंस समेत चार पशु, घटना में प्रयुक्त बाईक व बुलेरो पिकअप गाड़ी बरामद उनका चालान काटकर जेल भेज दिया।
थाना नागल प्रभारी रमेश चंद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 29 सितम्बर को वादी अब्दुल जब्बार पुत्र मोजुद्दीन निवासी ग्राम सुहागिनी थाना नागल की तहरीर पर अज्ञात चोरो के खिलाफ वादी के मकान की दीवार तोड़कर वादी की दो भैंस व दो लवारो को चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध मे थाना नागल पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
उन्होंने बताया कि उनके व उपनिरीक्षक आनंद कुमार, योगेन्द्र सिंह व प्रवीण कुमार के नेतृत्व मंें पुलिस टीम ने मीरपुर मोहनपुर गागनौली मार्ग से तीन शातिर भैंस चोरों मौफीक पुत्र शकील निवासी दतौली मुगल थाना फतेहपुर, मेहरदीन पुत्र जुल्फान निवासी रसूलपुर उर्फ बल्ला माजरा थाना गंगोह व कार्तिक पुत्र शिव चरण निवासी रजापुर थाना फतेहपुर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की 02 भैंस समेत चार पशु, घटना में प्रयुक्त बाईक व बुलेरो पिकअप गाड़ी बरामद कर ली। थाना प्रभारी रमेश चंद सिंह ने बताया कि पूछताछ में दबोचे गये आरोपियो ने खुलासा किया कि हम सभी लोग मिलकर पशु चोरी करते है और उनको जंगलो मे छिपाकर बांध देते है तथा मौका मिलने पर पिकअप में बाहर ले जाकर उन्हें बेच देते है तथा इससे मिलने वाले पैसो को आपस में बांट लेते है। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।