सहारनपुर में मिशन शक्ति एंटी रोमियो टीम ने दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार

सहारनपुर। थाना मण्डी मिशन शक्ति एण्टी रोमियो टीम ने दुष्कर्म के मुकदमे में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसका चालान काटकर जेल भेज दिया।
थाना मण्डी प्रभारी रोजन्त त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 4 अक्टूबर को वादिया की तहरीर पर आरोपी अब्दुल सत्तार पुत्र अल्लाहबन्दा निवासी मौहल्ला आली, इकमिनारा मस्जिद के पास, थाना मण्डी के विरुद्ध वादिया के साथ गंभीर आपराधिक कृत्य करने के संबंध में थाना मण्डी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
त्यागी ने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक सतीश कुमार तथा महिला उपनिरीक्षक प्रीति के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना पर आरोपी अब्दुल सत्तार पुत्र अल्लाहबन्दा निवासी मौहल्ला आली, इकमिनारा मस्जिद के पास, थाना मण्डी को उसके निवास स्थान मौहल्ला आली, इकमिनारा मस्जिद के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।