सहारनपुर में ट्रांसफार्मर से तार चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार, उपकरण और नगदी बरामद

सहारनपुर। थाना गंगोह पुलिस ने ट्रांसफार्मर तार चोरी करने वाले दो शाातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों के कब्जे से चोरी के उपकरण व नगदी बरामद कर उनका चालान काटकर जेल भेज दिया।
गंगोह कोतवाली प्रभारी पीयूष दीक्षित ने बताया कि उनके व उपनिरीक्षक सतेन्द्र कुमार, विजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जंगल ग्राम कुण्डा कला से ट्रांसफार्मर खोलकर एल्यूमिनियम तार चोरी करने वाले दो आरोपियों बोना उर्फ मुबारिक पुत्र सोकत निवासी ग्राम कुण्डा खुर्द, थाना गंगोह, शफीक पुत्र अख्तर निवासी ग्राम नया कुण्डा कला, थाना गंगोह को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त उपकरण व एल्युमिनियम की तार बेचकर प्राप्त हुयी 2690 रूपये की नगदी बरामद कर ली। थाना प्रभारी पीयूष दीक्षित ने बताया कि पूछताछ में आरोपियो ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने साथी रिंगल पुत्र जयप्रकाश निवासी ग्राम सिकन्द्रपुर गोसगढ़ के साथ मिलकर ट्रांसफार्मर से एल्यूमिनियम तार निकालकर चोरी की थी। बाद में सामान आपस में बाँट लिया गया। जब उन्हें सूचना मिली कि उनका साथी रिंगल पहले ही चोरी के उपकरणों सहित गिरफ्तार हो चुका है, तो वे शेष उपकरण छिपाने की फिराक में थे। पुलिस ने आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।