मुजफ्फरनगर: AIMIM ने बरेली में 'तानाशाही और अत्याचार' के खिलाफ किया प्रदर्शन, राष्ट्रपति से बुलडोजर कार्रवाई रोकने और निष्पक्ष जांच की मांग

AIMIM पश्चिम उत्तर प्रदेश सचिव हाजी दीन मोहम्मद ने बताया कि बरेली में कुछ लोगों ने नबी से मोहब्बत का इजहार विवादित बना दिया, जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही की। इसके बाद वहां की सरकार निर्दोष लोगों पर अत्याचार कर रही है और बुलडोजर भी चला रही है, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।
दीन मोहम्मद ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली के निर्देशानुसार यह प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कहा कि बरेली में नाबालिग बच्चों को भी नाजायज फंसाया जा रहा है। AIMIM ने राष्ट्रपति से मांग की है कि वहां निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा, “नबी से मोहब्बत का इजहार हर मुसलमान का अकीदा है। हमारे नबी हमेशा अमन और भाईचारे की बात करते थे। लेकिन कुछ गंदी मानसिकता के लोग इस बात से परेशान हैं, जो गलत है। पूरे उत्तर प्रदेश में तानाशाही का माहौल है और इसी के खिलाफ आज यह प्रदर्शन किया गया।”
दीन मोहम्मद ने तानाशाही की निंदा करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को अपनी बात कहने और अपने विचार रखने का अधिकार होना चाहिए। “तानाशाही नहीं होनी चाहिए और लोकतंत्र में सबको अपनी आवाज़ उठाने का हक़ है,” उन्होंने निष्कर्ष दिया।