सहारनपुर में पुलिस मुठभेड़ में शामली का एक लाख का इनामी बदमाश ढेर, मुजफ्फरनगर में सर्राफ को लूटा था !
सहारनपुर। वेस्ट यूपी के कुख्यात बदमाश और 1 लाख के शामली के इनामी इमरान को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। देर रात गागलहेड़ी क्षेत्र में हुई इस मुठभेड़ में इंस्पेक्टर और दरोगा गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने इमरान के पास से हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया है।
एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि इंस्पेक्टर परवेश शर्मा के हाथ में गोली लगी, जबकि थानाध्यक्ष विनोद कुमार की बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली धंसी, जिससे उनकी जान बच गई। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत खतरे से बाहर है।
पुलिस को मौके से 32 बोर की दो पिस्टल, 18 खोखे, 10 जिंदा कारतूस और लूटी गई बाइक बरामद हुई। बताया जा रहा है कि इमरान सहारनपुर, मेरठ, शामली और मुजफ्फरनगर जिलों में कई लूट और डकैती की वारदातों में शामिल था।
दो दिन पहले ही उसका साथी मेहताब, जो 1 लाख का इनामी था, मुजफ्फरनगर में एनकाउंटर में मारा गया था। उस समय इमरान भी मौके पर मौजूद था, लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया था।
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, 15 सितंबर को इमरान और मेहताब ने बुढाना में सर्राफा कारोबारी नेमचंद और उनके पोते अंकित से 10 लाख रुपये के जेवर लूटे थे। नकाबपोश बदमाशों ने मंदवाड़ा रोड पर दोनों को तमंचे के बल पर रोका और खेत में ले जाकर हाथ-पैर बांध दिए थे। विरोध करने पर अंकित पर चाकू से हमला किया गया था।
इसके बाद पुलिस लगातार उनकी तलाश में जुटी थी। 21 सितंबर को पुलिस ने लूट में शामिल 20 हजार के इनामी बदमाश शादाब को गिरफ्तार किया था। उस समय भी एनकाउंटर के दौरान फायरिंग हुई थी, जिसमें शादाब घायल हुआ और बाद में उसकी मौत हो गई।
एसएसपी ने बताया कि इमरान की मौत के साथ अब इस गिरोह का सफाया लगभग पूरा हो गया है। पुलिस गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश कर रही है।
