मेरठ में एमबीबीएस एडमिशन घोटाला, 44 लाख की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
9.png)
मेरठ। मेरठ में एमबीबीएस में एडमिशन कराने वाले एक गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
बताया जाता है कि गिरोह ने नीट परीक्षा में पास कराने और एमबीबीएस में एडमिशन कराने के नाम पर 44 लाख रुपये की ठगी की है। गिरोह ने एमबीबीएस में एडमिशन के नाम पर फर्जी आफर लेटर दे दिया। मामले का खुलासा होने पर जब पीड़ित ने अपने रुपये वापस मांगे तो गैंग के सदस्यों ने जान से मारने की धमकी दी। ठगी गैंग के आरोपी का नाम जय माहौर है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
थाना लिसाड़ी गेट पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरोह के सदस्य दिल्ली निवासी शातिर जय माहौर को पकड़ा है। जिसने वादी से 44 लाख रुपये ठगे थे। आरोपी ने बताया कि उनका गिरोह पूरा नेटवर्क फोन से संचालित करता था। आरोपी खुद को बड़े एजुकेशनल कंसल्टेंसी से जुड़ा बता रहा है। जो नीट अभ्यर्थियों के परिजनों को एमबीबीएस में एडमिशन कराने का झांसा देता था।