मेरठ के पल्लव चौधरी ने आईएमए अटैचमेंट कैंप के लिए किया चयन, सर छोटू राम कॉलेज का गौरव बढ़ाया

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित सर छोटू राम इंजीनियरिंग कॉलेज का छात्र पल्लव चौधरी आईएमए अटैचमेंट कैंप हेतु चयनित हुआ है। छात्र पल्लव को विवि की कुलपति संगीता शुक्ला ने बधाई दी है। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित सर छोटू राम इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी संस्थान, मेरठ का नाम एक बार फिर गौरवान्वित हुआ है। संस्थान के बी.टेक (सूचना प्रौद्योगिकी) चतुर्थ वर्ष के छात्र एवं 71 यूपी बटालियन एनसीसी के अंडर ऑफिसर पल्लव चौधरी का चयन प्रतिष्ठित इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए) अटैचमेंट कैंप हेतु हुआ है। यह शिविर 22 दिसम्बर 2025 से 02 जनवरी 2026 तक देहरादून में आयोजित किया जाएगा।
पल्लव चौधरी एनसीसी ‘बी’ सर्टिफिकेट धारक हैं तथा वर्तमान में ‘सी’ सर्टिफिकेट में नामांकित हैं। उल्लेखनीय है कि पूरे देश के लगभग 17 लाख एनसीसी कैडेट्स में से केवल 120 सीनियर डिवीजन कैडेट्स को इस विशेष शिविर हेतु चुना गया है, जिनमें पल्लव चौधरी भी शामिल हैं। इस शिविर में भाग लेने वाले कैडेट्स को जेंटलमैन कैडेट्स (जीसीएस) के साथ रहकर उनकी दिनचर्या, अनुशासन और सैन्य प्रशिक्षण का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त होगा। कैडेट्स को परेड ग्राउंड, हथियार प्रशिक्षण, फिजिकल फिटनेस ड्रिल, नेतृत्व अभ्यास, लेक्चर डेमोंस्ट्रेशन और सैन्य जीवन की व्यवहारिक झलक देखने का अवसर मिलेगा। यह अनुभव न केवल शारीरिक और मानसिक क्षमता को मजबूत करेगा बल्कि कैडेट्स में नेतृत्व गुण, आत्मविश्वास, टीमवर्क और राष्ट्र सेवा की प्रेरणा को भी विकसित करेगा।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रोफेसर नीरज सिंघल ने कहा—
“यह संस्थान के लिए गौरव की बात है कि हमारे छात्र ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। पल्लव चौधरी का चयन न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि हमारे संस्थान और विश्वविद्यालय के लिए भी सम्मानजनक क्षण है। हमें विश्वास है कि यह अनुभव उन्हें भविष्य में भारतीय सेना में अधिकारी बनने की दिशा में प्रेरित करेगा।”
इसी क्रम में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के एनसीसी अधिकारी डॉ० अनिल कुमार यादव ने कहा—
“पल्लव चौधरी का यह चयन मेरठ ही नहीं, पूरे विश्वविद्यालय समुदाय के लिए गर्व का विषय है। एनसीसी का उद्देश्य कैडेट्स में अनुशासन, नेतृत्व और राष्ट्रप्रेम की भावना का विकास करना है, और पल्लव ने इन मूल्यों को अपने कर्म और समर्पण से सिद्ध किया है। हमें विश्वास है कि IMA शिविर का यह अनुभव उनके व्यक्तित्व निर्माण और कैरियर की दिशा तय करने में अत्यंत सहायक होगा।”